देपालपुर: जन्मदिन पर अनूठी सकारात्मक पहल:शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बनेड़िया में पदस्थ एवं निर्वाचन शाखा देपालपुर में कार्यरत शिक्षक संतोष सनस अपने जन्मदिन पर सेवा भारती द्वारा संचालित जीवन उमंग बालिका छात्रावास बिचोली मरदाना की बालिकाओं के शैक्षणिक उत्थान विकास एवं भोजन के लिए 2100रु की राशि पेटीएम के माध्यम से सेवा भारती के खाते में भेट की इस पुनीत कार्य के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक प्रेम सिंह यादव,24 अवतार मंदिर के मुख्य पुजारी राजेश शास्त्री,सोहन लाल परमार,ब्रजमोहन व्यास,योगेश जैन,सुदर्शन जैन,विजय जैन,शांतिलाल जैन,पप्पू जैन,मोनू जैन,वीरेंद्र जैन,प्रशांत त्रिवेदी,कमल सिंह राठौर सहित अनेक शिक्षको,समाज के संभ्रांत जनों ने सनस जी के जन्मदिन की बधाई दी एवं दीर्घायु होने की कामना की।
शिक्षक संतोष सनस अपने जन्मदिन पर जीवन उमंग छात्रावास को 2100रु शैक्षणिक विकास हेतु किया समर्पण
Previous Articleराशनकार्ड धारियों के लिए काम की खबर:एक साथ मिलेगा अगले दो महीने का राशन,खाद्य विभाग द्वारा जारी किया गया पत्र
Next Article Where’s the really love? Its Online!