मुंबई
माधुरी दीक्षित ने अपनी मां के लिए प्रेयर मीट रखी, जहां कई सितारों माधुरी के गम को बांटने पहुंचे. प्रेयर मीट के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि माधुरी समेत उनके पति श्रीराम और बेटे रेयान सभी सफेद रंग के कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं. परिवार ने पैपराजी के सामने बिना एक भी शब्द कहे बस हाथ जोड़े. बता दें, इस मौके पर माधुरी का बड़ा बेटा यहां मौजूद नहीं था. एक्ट्रेस का बड़ा बेटा अमेरिका में अपनी पढ़ाई कर रहा है.
माधुरी का गम में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस विद्या बालन अपने पति रॉय कपूर के साथ पहुंचीं, इनके अलावा रितेश देशमुख, जॉनी लीवर, मनीष पॉल और जावेद जाफ़री जैसे सितारे पहुंचे थे. वहीं जैकी श्रॉफ और बोनी कपूर भी इस प्रेयर मीट में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान लगभग हर सितारा सफेद रंग के कपड़ों में नजर आया. हालांकि जैकी श्रॉफ ब्लू कलर की शर्ट और पैंट पहनकर पहुंचे थे.
माधुरी दीक्षित के चेहरे पर मायूसी साफ-साफ देखी जा सकती थी. उनका गम उनके चेहरे पर महसूस किया जा सकता है. अपनी मां के निधन के बाद सोमवार को एक्ट्रेस ने उनके साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी. तस्वीर में माधुरी अपनी मां के पास बैठी हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने इस तस्वीर के साथ एक इमोशनल कैप्शन भी शेयर किया.