नई दिल्ली। देश भर में कोरोना की दहशत एक बार फिर शुरु हो गई है। लगातार आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को कोरोना से संबंधित स्थिति और उसकी तैयारियों को लेकर हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। यह बैठक प्रधानमंत्री आवास पर हो रही है। इसमें स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत कई स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हैं।
बता दें कि, कल मंगलवार को देशभर में कोरोना के 1134 नए केस सामने आए हैं वहीँ 5 लोगों की मौत हो गई। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 7026 हो गई है। देश भर में कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 280 केस मिले हैं और1 मरीज की मौत हुई है। वहीँ गुजरात में 176 केस मिले हैं और 1 मरीज की मौत हो गई। केरल में 113 केस मिले और 1 की मौत हुई है।
सिर्फ कोरोना के मामले ही नहीं बल्कि H3N2 एन्फ्लूएंजा भी एक समस्या बनता जा रहा है। कोरोना की तरह यह एन्फ्लूएंजा भी देश भर में पांव पसार रहा है। अब तक इसके तीन मरीजों की मौत की बात सामने आई है। यह एक साधारण सर्दी, खांसी की तरह ही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि इससे घबराने की जरुरत नहीं है। यह जानलेवा बीमारी नहीं है। इसे रोकने के लिए साफ़ सफाई रखें और सही तरह से हांथ धोते रहें।