
स्टूडेंट ट्रांसपोर्टेशन मैनेजमेंट छात्र छात्राओं के सुरक्षा की जिम्मेदारी का माध्यम है यह एक ऐसी तकनीक है जो स्कूल प्रबंधन स्कूल बस संचालकों बस के ड्राइवर कंडक्टर पर नजर रखता है साथ ही साथ छात्र-छात्राओं किस सुरक्षित स्कूल पहुंचने और स्कूल से सुरक्षित घर पहुंचने के दौरान पल-पल की ऑनलाइन रिपोर्टिंग माता-पिता को प्रदान करता है
उक्त जानकारी एक पत्रकार वार्ता में इज एंड रूट के फाउंडर अमित आनंद ने दी| अमित आनंद ने बताया कि यह आधुनिक तकनीक माता-पिता के लिए पीस ऑफ माइंड का काम करती है नौकरी व्यवसाय की चिंता, व्यापार की चिंता, व्यस्तता के साथ-साथ आधुनिकता के इस युग में, भागम भाग वाली जिंदगी के दौर में, तेजी से विकसित हो रहे हैं टेक्निकल माहौल में माता पिता को अपने बच्चों का ध्यान रखना एक बड़ी चुनौती है
अति व्यस्त जिंदगी में बच्चों की पढ़ाई के लिए घर से निकलना और सुरक्षित घर पहुंचना माता-पिता के लिए उनका ध्यान रखना मुश्किल होता है , ऐसे में यदि स्कूल जाने वाले सभी छात्र छात्राओं के माता पिता को अपने बच्चों के सुरक्षित स्कूल पहुंचने और स्कूल से सुरक्षित घर पहुंचने की संपूर्ण जानकारी यदि उनके मोबाइल पर उपलब्ध हो जाए तो प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति चिंता मुक्त हो सकते हैं
यदि माता-पिता को अपने बच्चों के बस में बैठने बस से उतरने बसों की देरी या समय से पहुंचने की जानकारी टाइम टू टाइम मिलती रहे तो माता-पिता चिंता मुक्त होकर अपने व्यवसाय को, नौकरी को या घरेलू कार्यों को कर सकते हैं इज एन रूट के डायरेक्टर नव शरण सिंह गरचा ने बताया कि इस आधुनिक तकनीक के माध्यम से बस ऑपरेटरों को अपनी सेवा की गुणवत्ता के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारी का भी एहसास कराया जाता है
इस तकनीक के माध्यम से घर से बाहर निकले छात्र-छात्राओं के माता-पिता को समय-समय पर सूचना प्रदान की जाती है और पूरी संतुष्टि के साथ उन्हें स्कूल प्रशासन, बस संचालक, ड्राइवर – कंडक्टर सहित बसों की गुणवत्ता यातायात की समस्या बसों के समय पर चलने देर होने पर सूचना दी जाती है ताकि वे निश्चिंत रहें और उनके बच्चे सुरक्षित घर पहुंचे
यहां यह बताना भी अति आवश्यक होगा कि गाहे-बगाहे बस ड्राइवर एवं परिचालकों द्वारा बस में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें आम होती जा रही हैं टीवी चैनलों और अखबारों में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार से संबंधित समाचार लगातार प्रकाशित और प्रसारित होते रहते हैं