मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली अक्सर चर्चा में रहती हैं। वहीं बीते गुरुवार नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का ग्रैंड लॉन्च इवेंट किया गया इस दौरान बॉलीवुड के कई सीतरों में इस इवेंट में शिमल होकर चार चांद लगा दिया। इस ओपनिंग सेरेमनी में हर बार की तरह अंबानी फैमिली की बहू-बेटियां खूब सुर्खियां बटोरती नजर आईं। उनकी तस्वीरें देख कयास लगाए जा रहे हैं कि श्लोका प्रेग्नेंट हैं। जिसके बाद से फैस अलग-अलग कॉमेसंट कर रहे है।
पत्नी श्लोका की खूब केयर करते नजर आए आकाश अंबानी
सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका की खूब केयर करते नजर आ रहे हैं। श्लोका गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं और साड़ी से उन्होंने अपना बंप कवर किया हुआ है। अब वह वाकई में प्रेग्नेंट हैं या नहीं, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। लेकिन वीडियो देख यूजर्स यही कमेंट कर रहे हैं कि मुकेश अंबानी की बड़ी बहू दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं।