
कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2023 के लिए आवेदन व परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 के लिए तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थी 3 मई तक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर 7500 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवार जिनके आवेदन में कोई श्रुटि हो गई है उन्हें 7 और 8 मई को आवेदन में सुधार का मौका दिया जाएगा। एसएससी सीजीएल 2023 टियर 1 परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। वहीं टियर 2 परीक्षा के लिए अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है। अगर आप भी एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो SSC CGL 2023 कम्प्लीट वीडियो कोर्स की मदद ले सकते हैं। इस कोर्स के जरिए 2022 परीक्षा में कई अभ्यर्थियों ने टियर 2 के लिए क्वालीफाई किया था।
एसएससी सीजीएल परीक्षा के जरिए कर्मचारी चयन आयोग सरकारी विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों को भरता है। प्रत्येक साल में एक बार आयोजित होने वाली इस परीक्षा को देश के कठिनतम परीक्षाओं में शामिल किया जाता है। इस परीक्षा के जरिए असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इंस्पेक्टर, असि. इंफोर्समेंट अधिकारी, सब इंस्पेक्टर, डिविजनल अकाउंटेंट्स, जूनियर स्टैटिस्टियल ऑफिसर, स्टैस्टिकल इंवेस्टीगेटर ग्रेड 2 आदि पदों पर भर्ती की जाती है।
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता डॉट कॉम द्वारा इस वक्त NDA/NA, UPSSSC PET, CTET, IIT Jee, JEE Advance, NEET UG समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेज की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कम्प्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो फिर देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेज में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।