
दिल्ली:- आज एकबार फिर सोने और चांदी के दाम में तेजी देखी जा रही है। सोना एकबार फिर अपने ऑलटाइम हाई के पार पहुंच गया है। वहीं चांदी लंबे असरे बाद 74000 रुपये के आंकड़े को पार कर गई है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन आज सोना 60977 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74522 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है।
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार आज बुधवार को सोना 1262 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 60977 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। यह सोने का अबतक का सबसे उच्चतम स्तर है। पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 36 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता 59715 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था।
बुधवार को सोने के साथ-साथ के चांदी की कीमत में भी बड़ी तेजी देखी जा रही है। चांदी 2822 रुपये की उछाल के साथ 74522 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। जबकि सोमवार को चांदी 118 रुपये की तेजी के साथ 71700 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।