
भोपाल:- एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में दो लोग एक लड़की से बहस कर रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि उसके साथ मारपीट की गई। उसे जबरन कार में बैठाने की कोशिश की गई। कार सवार दो युवकों ने बीच बचाव कर रहें छात्रा के दो साथियों के साथ भी मारपीट की है। पीड़ित छात्रों ने अपनी शिकायत गोरा बाजार थाना पुलिस में दर्ज करवाई है।
21 मार्च मंगलवार की रात 11: 37 बजे वो अपने दो दोस्त स्वप्निल और प्रतीक के साथ रेस्टारेंट से खाना खाकर पैदल लौट रही थी। तीनों फुटपाथ पर चल रहे थे। जैसे ही लॉ यूनिवर्सिटी के गेट के पास पहुंचे रेड कार में दो लोग आए और बदतमीजी करने लगे। साथ ही पूछने लगे कि क्या कर रहे हो, कहा से आ रहे हो, हमने उनके हर सवाल का जवाब दिया, हमने बताया कि लॉ के स्टूडेंट हैं।
पीड़िता ने बताया कि दोनों ही लोग मेरे दोस्तों के साथ गाली-गलौच करते हुए मारने लगे। मैंने जोर से चिल्लाया तो यूनिवर्सिटी के गार्ड आ गए, जिसे देखकर दोनों कार से भाग गए। उनकी कार का नंबर जेएच 01 एएच 2406 है। गोराबाजार पुलिस से शिकायत करें 13 दिन से ज्यादा बीत गए, अभी तक पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की।
महाराष्ट्र निवासी युवती जबलपुर लॉ यूनिवसिर्टी में फाइनल ईयर में पढ़ रही है। छात्रा ने बताया कि घटना के बाद भी अक्सर लाल कार और वह दोनों युवक यूनिवर्सिटी के पास घूमते दिखते हैं। अब तो कैंपस से बाहर निकलने में डर लगता है। छात्रा का कहना है कि रेड कार में आर्मी लिखा था, गोराबाजार पुलिस ने दोनों की जानकारी जुटा ली है,