पथरिया – मुंगेली कलेक्टर राहुल देव के निर्देशन में बीआर ठाकुर अनुविभागी अधिकारी (राजस्व) पथरिया द्वारा शासकीय राशि गमन की आरोपीयो के विरुद्ध कार्यवाही जारी है इसी प्रकरण में बुधवार को ग्राम पंचायत कुकुसदा के पूर्व सरपंच शांति खाण्डेय के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए शासकीय राशि जमा नही करने पर पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया जिसके बाद उक्त पूर्व सरपंच द्वारा जेल जाने से बचने गमन की राशि जनपद पंचायत में बुधवार को ही जमा कर दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2018-19 में स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम कुकुसदा हेतु राशि 6.50 लाख स्वीकृत हुआ था। जिस पर ग्राम पंचायत कुकुसदा के खाता में 2.60 लाख रूपये प्रथम किस्त राशि जिला पंचायत मुंगेली द्वारा जमा किया गया था । लेकिन उक्त कार्य पूर्व सरपंच एवं सचिव द्वारा आज पर्यन्त तक प्रारंभ नहीं किया गया है। उक्त कृत्य के लिए पूर्व सरपंच शांति बाई खाण्डे (पूर्व सरपंच) – 130000/- रूपये एवं मनरेगा योजना अंतर्गत कराये गये नया तालाब गहरीकरण कार्य घठोलीपारा तालाब गहरीकरण कार्य एवं कार्य में अपने परिवार के सदस्य एवं पंचगणों के परिवार वाले के नाम से कुल 795 कार्य दिवस राशि 124740 रूपये का फर्जी हाजरी भरने के कारण उनके 63270 रूपये का जारी करने के कारण वसूली प्रकरण बनाकर थाना चौकी सकेत के प्रभारी लखीराम नेताम के द्वारा अनावेदक को गिरफ्तार कर पेश किया गया। जिस पर बीआर ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पथरिया के द्वारा अनावेदक के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अपनाते हुए बकाया वसूली की राशि जमा नहीं करने पर जेल अभिरक्षा में दाखिल करने का निर्देश दिया गया। जिस पर अनोवदिका द्वारा तत्काल उक्त बकाया की राशि का भरपाई करते हुए 62370 रूपये कार्यालय जनपद पंचायत पथरिया में नगर राशि जमा कर पेश तथा प्रकरण में शेष राशि 130000/- रूपये वसूली किये जाने 15 दिवस का समय दिया गया।बता दे कि पथरिया एसडीएम बीआर ठाकुर द्वारा पदस्थापना के बाद से ही शासकीय राशि गमन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर वसूली कराई जा रही है ।कुछ सप्ताह पहले भी एसडीएम द्वरा सोसाइटी संचालको के द्वारा की गई गमन वसूली करते हुए आधा दर्जन उचित मूल्य दुकान संचालको के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी कर उनसे गमन की राशि शासन के खाते में जमा करवाई गई थी ।