रायपुर। अप्रैल का महीना शुरु हो गया है और शुरुआत का एक हफ्ता भी लगभग ख़त्म होने को है। ऐसे में प्रदेश का मौसम ठंड या बरसात सा होना सभी लोगों को चौंका रहा है। ऐसे वक्त में जहां लोगों को कूलर, AC की खरीदी करनी पड़ती थी लेकिन अब तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है। वहीँ आज गुरूवार को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज भी कई जिलों में अंधड़ के साथ तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया कि – एक द्रोणिका/ हवा की अनियमित गति झारखंड से अंदरूनी तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में 5 अप्रैल को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है किंतु वृद्धि का क्रम लगातार जारी रहने की संभावना है। सुकमा, बीजापुर , दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर में एक दो स्थानों में गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।