रामनुजगंज। विधायक बृहस्पत सिंह थप्पड़ काण्ड में हर दिन कोई न कोई नया मामला सामने आ रहा है। पिछले दिनों विधायक के विरोध में बैंककर्मियों ने दो दिनों तक हड़ताल की और उन पर कार्रवाई की मांग की वहीँ अब बैंककर्मी के विरोध में धरने पर बैठ गए। पिछले कुछ दिनों से विधायक बृहस्पत सिंह का थप्पड़ कांड काफी चर्चा में है।
दरसअल, यह पूरा मामला किसानों को उनके खाते से पैसों के आहरण को लेकर शुरू हुआ था। मामला जब विधायक बृहस्पत सिह तक पहुँचा तो विधायक किसानों के साथ कॉपरेटिव बैंक रामानुजगंज पहुँचे और बैंक कर्मचारियों को थप्पड़ मार दिया। इस घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज शोसल मीडिया पर वायरल हुआ, तो बवाल मच गया। राजनीतिक तौर पर बृहस्पत सिंह भाजपा के निशाने पर आ गये। हालांकि पार्टी स्तर पर बृहस्पत सिंह को सपोर्ट जरूर मिला, लेकिन विरोध के सुर ज्यादा तेज थे।
इधर बैंककर्मियों ने विरोध में कापरेटिव बैंक को बंद कर दिया। आज दूसरे दिन भी बैंक बंद रहा। बैंक कर्मचारियों ने अम्बिकापुर पहुँच सरगुजा आईजी से विधायक बृहस्पत सिह पर कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा थाऔर सम्भाग के सभी कॉपरेटिव बैंक को दो दिनों तक बंद रखने का ऐलान किया था। इसके बाद किसान आक्रोश आंदोलन के बैनर तले विधायक भी धरने पर बैठ गए। विधायक बृहस्पत सिह का आरोप है कि बैंककर्मी भ्रष्टाचार में संलिप्त है और किसानों से दुर्व्यवहार करते हैं। बैंककर्मियों द्वारा किसानों से दुर्व्यवहार वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके साथ ही विधायक ने एसडीएम रामानुजगंज को ज्ञापन भी सौंपा है।
ये है पूरा मामला
बता दें मामला हाल ही का है है जब विधायक बृहस्पत सिंह का बैंककर्मी को थप्पड़ मारते हुए वियो वायरल हो गया था। इस मामले को लेकर पीड़ित कर्मचारी ने अंबिकापुर संभागीय कार्यालय में की शिकायत की थी। इसके साथ ही कर्मचारी संगठन ने कार्रवाई की मांग की थी। बताया जा रहा है कि सहकारी बैंक के कर्मचारी का नाम राकेश कुमार हैं। भुगतान नहीं करने को लेकर नाराज विधायक ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। विधायक के इस हरकत के बाद कर्मचारी संगठन में आक्रोश हैं।
कैसे बढ़ी बात
मिली जानकारी के अनुसार 03 अप्रैल सोमवार को बृहस्पति सिंह सहकारी बैंक की रामानुजगंज शाखा पहुंचे। उन्होंने एक किसान की शिकायत पर बैंक के लिपिक राजेश पाल एवं भृत्य अरविंद सिंह को बैंक के बाहर बुलाया और सैकड़ों की संख्या में किसानों की मौजूदगी में लिपिक राजेश पाल एवं भृत्य अरविंद सिंह को एक के बाद एक कई थप्पड़ रसीद कर दिया। यह पूरा घटनाक्रम बैंक के सीसी टीव्ही कैमरे में रिकार्ड हो गया। घटना से आक्रोशित केंद्रीय सहकारी बैंक कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम आईजी सरगुजा को ज्ञापन सौंप 05 अप्रैल से 06 अप्रैल तक सामूहिक अवकाश पर रहने की सूचना दी थी।