नईदिल्ली। अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने 08 अप्रैल को रात 12 बजे से CNG की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और PNG की कीमत में 5.06 रुपये प्रति SCM तक की कमी की है।
वहीं 7 अप्रैल से महानगर गैस लिमिटेड ने कंप्रेस नेचुरल गैस (CNG) और पाइप के जरिए घरों में सप्लाई होने वाली गैस (PNG) की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया है। जिसके बाद अब सड़क पर गाड़ी चलाना पहले के मुकाबले थोड़ा सस्ता हो गया है। वहीं किचन में खाना पकाना भी सस्ता हुआ है। तेजी बढ़ती महंगाई के बीच शुक्रवार को आम आदमी के लिए ये राहत भरी खबर आई है।
