
दिल्ली:- आज ऐसे ही जुगाड़ से ऑटो रिक्शा को लग्जरी कार बनाने वाले हर्ष गोयनका के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। इस लग्जरी कार के लुक और डिजाइन के सभी दीवाने हो रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मेें सख्श ने ऑटो रिक्शा को लग्जरी का रुप दे दिया है। यह लग्जरी कार हर कोई कोई को हैरत में डाल रहा है। इस लग्जरी कार को माडीफाई किया है, आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयन का इन्होंने जुगाड़ से कमाल की लग्जरी कार बना डाली है।