
बिग बॉस सीजन 13 में शहनाज़ सबसे पॉपुलर सदस्य में से एक शहनाज़ गिल को आज कौन नहीं जानता, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल का प्यार परवान चढ़ा था, पर किसी पता था ये प्यार सिर्फ कुछ दिनों का साथ है, सिद्धार्थ के जाने के बाद शाहनाज़ ने बहुत मुश्किलों से खुद को संभाला है, और वो अब अपने करियर में ध्यान देने लगी है, जिसके शहनाज़ अब अपनी बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू के लिए तैयार है, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है, इसके इवेंट का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर शहनाज गिल की लव लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं, वहीं मूव ऑन करने की बात कर रहे हैं.
बता दें कि फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े मेन लीड में हैं. इसके अलावा इसमें पंजाबी सिंगर जस्सी गिल, पलक तिवारी, साउथ एक्टर वेंकेटेश और भूमिका चावला भी नजर आने वाली हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो इंस्टा बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें सलमान खान अपने पीछे खड़ी शहनाज की तरफ मुड़ते हैं और उन्हें कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘शहनाज मुझे लगता है अब तुम्हें अपनी लाइफ में आगे बढ़ जाना चाहिए..क्योंकि मुझे लग रहा और मैं ये सब चीजें काफी नोटिस करता हूं..मैं अपने बारे में भी ऐसा नोटिस करता हूं तो और देखकर पता लग जाता है कि ये की…लेकिन अब मुझे कुछ ज्यादा बोलना नहीं चाहिए.’
शहनाज ने कहा ‘कर गई
जब सलमान ने सबके सामने स्टेज पर ये बात कही तो शहनाज सिर्फ इतना ही कह पाई- मैं समझी नहीं क्या बोले सलमान सर. इसके बाद सलमान ने जब फिर से कहा- मैं कह रहा हूं आगे बढ़ जाओ. तब शहनाज ने कहा ‘कर गई’. बता दें शहनाज गिल पहली बार सलमान खान के साथ पर्दे पर आने वाली है. एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया और कहा ‘ये मेरे लिए प्राउड मोमेंट है कि मैं सलमान सर के पीछे खड़ी हूं.. मेरी मां ने कहा था कि रो मत तू एक दिन सलमान की फिल्म में काम करेगी.