: नई दिल्ली। केंद्र और राज्यों की सरकार किसानों के लिए कई प्रकार की योजनओं को लागू करती है। जिनका सीधा लाभ उनको दिया जाता है। गौरतलब है कि देश के खाद्य जरूरतों को पूरा करने की पूरी जिम्मेदारी किसानों के ऊपर होता है। भारत की ज्यादातर आबादी भी गांव में निवास करती है, इसी बात को ध्यान रखते हुए सरकार किसानों के लिए लोककल्याणकारी योजनाएं लाती रहती है।: देश में छोटे किसान अक्सर कैरियर के मामले में, फाइनेंशियल कंडीशन के मामले में खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। यही कारण है कि सरकार किसानों के बेहतर भविष्य के लिए पीएम किसान मानधन योजना की शुरुआत की है।
इस योजना के तहत किसानों को हर महीने एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाएगा।इन किसानों को मिलेगा लाभ- प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ उन सभी भारतीय किसानों को मिल पाएगा। जिनकी उम्र 18 से ज्यादा और 40 से कम है। साथ ही ये भी जरूरी है किसान मानधन योजना में आवेदन के लिए लघु और सीमांत किसान ही पात्र हैं। यानी ऐसे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक कृषि भूमि है, वे इस योजना का लाभ आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हर महीने बहुत ही छोटा प्रीमियम का भुगतान कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। किसानों को हर साल मिलेंगे 42000 रुपए इस योजना के तहत किसानों को 3000 रुपए मासिक पेंशन दिए जाएंगे।
यानी सालाना 36000 रुपए की राशि के अलावा अगर पीएम किसान सम्मान निधि योजना से सालाना मिलने वाली 6000 रुपए की राशि जोड़ दिया जाए तो किसानों को आगे कुल 42000 रुपए का लाभ मिलेगा। : किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक पासबुक की छायाप्रति, नॉमिनी की डिटेल्स आदि।