प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज केरल दौरे का दूसरा दिन है। आज उन्होंने केरल को कई बड़ी सौगातें दी और कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम ने आज केरल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी, साथ ही उन्होंने कोच्चि वाटर मेट्रो की भी सौगात दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पहुंचे और तिरुवनंतपुरम-कासरगोड के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को विदा किया। इसके बाद उन्होंने तिरुवनंतपुरम में देश के पहले डिजिटल साइंस पार्क का भी इनॉगरेशन किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले एक युवा लड़की के गायन और लेखन कौशल की सराहना की।
इसके पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कल सोमवार को भी केरल का दौरा किया था जहां उनका फूलों से स्वागत किया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान दक्षिण भारत की पारम्परिक लुंगी में दिखाई दिए।