पंचायत सचिवों का “काम बंद कलम बंद” आन्दोलन पिछले 40 दिनों से छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ एक सूत्रीय नियमितीकरण मांग को लेकर सड़क पर चल रहा है अब वही सचिवों ने क्रमिक भूख हड़ताल प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के बैनर तले बैठे हैं सचिवों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी वह वापस काम पर नहीं लौटेंगे जिला सचिव संघ कोरबा के अध्यक्ष संतलाल कवर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कोरबा के पांचो ब्लाकों में आंदोलन पंडाल पर ही हर दिन ब्लॉक के पाच पंचायत सचिव क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे
पंचायत सचिव छत्तीसगढ़ शासन से दो वर्षों की कार्य अवधि पूर्ण कर चुके प्रदेश के सभी पंचायत सचिवों की शासकीय करण की मांग कर रहे हैं तेज अंधड़ धूप के बावजूद भी सचिवों का उत्साह हड़ताल की लंबी अवधि हो जाने के बावजूद भी कम नहीं हो रहा है हर दिन एक नई उमंग उत्साह के साथ आंदोलन में शामिल हो रहे शासन प्रशासन से अपनी मांगों को व्यक्त करने के नए-नए नायाब तरीकों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें महिला कर्मियों की सहभागिता पुरुषों से कहीं ज्यादा ही है।
हड़ताल से ग्राम पंचायतों में कामकाज हो रहे प्रभावित
सभी पंचायतों में कई तरह की व्यवस्थाएं पटरी से उतर चुकी है ग्रामीणों को पंचायत से जुड़े हर कामकाज के लिए एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय भटकना पड़ रहा है हड़ताल से छत्तीसगढ़ शासन एवं केंद्र सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाएं पूरी तरह प्रभावित हो रही है जबकि आम आदमी के प्रमाण पत्र नया राशन कार्ड मनरेगा जॉब कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण काम पूरी तरह लटक चुके हैं
कांग्रेस सरकार पर सचिवों ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप
शासकीय करण की मांग को लेकर आंदोलन पर गए पंचायत सचिव ने कांग्रेस की भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का गंभीर आरोप लगाया है पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारियों आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है।
मुख्य रूप से इनकी रही उपस्थिति राजेंद्र कुमार टंडन ब्लॉक अध्यक्ष पोड़ीउपरोड़ा,जयपाल सिंह कवर ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा,पुनी राम दीवान ब्लॉक अध्यक्ष पाली,सत्यनारायण कवर ब्लॉक अध्यक्ष करतला जिले भर के सचिव ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में संगठित कार्य कर रहे हैं।