रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता और पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद आज़म खां इन दिनों एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, की हाल ही में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खां हाल ही में 24 महीने की जेल काट कर बाहर आए हैं। आपको बता दें, की आज़म खां पर मुर्गी चोरी, भैंस चोरी जैसे आरोप के तहत जेल भेजा गया था। जेल से बाहर आने के बाद आज़म खां को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ा। निकाय चुनाव का समय हैं। ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियों के वरिष्ट नेता चुनाव प्रचार करने में व्यस्त हैं। इसी बीच सपा नेता आज़म खां Azam khan भी अपने क्षेत्र के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में पहुंचे
#WATCH आप मुझसे, मेरी बीवी-बच्चों और मेरे चाहने वालों से क्या चाहतो हो? ये चाहते हो कि कोई आए और मेरी कनपटी पर गोली चलाकर चला जाए, बस इतना ही तो रह गया है। बचा लो आज भी, निजाम ए हिंद और कानून को बचा लो। आपको कुछ नहीं देना है सिर्फ अपने आप को हौसला देना है। जहां रोके जाओ वहीं बैठ… pic.twitter.com/mpfhKLDtfF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2023
यूपी के रामपुर विधानसभा से विधायक एवं सांसद रह चुके सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खां Azam khan अपनी पार्टी के निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के लिए प्रचार और प्रसार कर रहे हैं। हाल ही में सपा नेता आज़म खां निकाय चुनाव के चलते रामपुर में अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे थे की इसी बीच Azam khan ने हाल ही में हुए अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का मुद्दा उठाते हुए कहा की आने वाले दिनों में मेरी भी जान को खतरा हो सकता है। मुझे भी अतीक अहमद और अशरफ की तरह मार डाला जा सकता है।