*रायपुर, /स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 10 मई को दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की मुख्य परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम शिक्षा मण्डल के सभागृह में घोषित करेंगे। परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाईट *https://www.cgbse.nic.in एवं https://www.results.cg.nic.in* पर जारी किया जायेगा।
Previous Articleबालको ने विश्व एथलेटिक्स दिवस पर किया खेल सामग्री का वितरण…
Next Article कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता की हुई मौत…