कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक और चीता की मौत हो गई है। अब तक तीन चीतों की मौत हो चुकी है। तीसरे चीते की मौत कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में आपसी लड़ाई में हुई है। इससे पहले दो चीते मारे गए थे, उनमें से एक की मौत किडनी के इंफेक्शन की वजह से हुई थी और दूसरे चीते की मौत का कार्डियक अरेस्ट की वजह से।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस चीते की मौत हुई है उसका नाम धीरा है और उसे दक्षिण अफ्रीका से फरवरी में लाया गया था।