2002 में Scientists ने जो Signals भेजे थे, क्या अब आएगा उनका जवाब ?वैज्ञानिक कुछ ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि 2002 में एलियंस को जो सिग्नल भेजे गए थे, उनके जवाब में साल 2029 में एलियंस इंसानों से संपर्क कर सकते हैं. क्या से सच होगा? क्या एलियंस इंसानों की आवाज़ सुनते हैं, वैज्ञानिकों ने एलियंस को जो सिग्नल भेजे थे, क्या उनका जवाब आने वाला है? दुनियाभर में एलियंस को लेकर कई तरह की दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन अभी तक उनमें से कोई भी दावा साबित नहीं हो पाया है.
रहस्य की इस कड़ी में हम आपको बता रहे हैं कि अब वैज्ञानिक कुछ ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि 2002 में एलियंस को जो सिग्नल भेजे गए थे, उनके जवाब में साल 2029 में एलियंस इंसानों से संपर्क कर सकते हैं. लंबे समय से चली आ रही एलियंस के बीच अगर कभी वैज्ञानिकों का उनसे संपर्क होता है तो ये शायद कोई अचंभे की बात नहीं होगी. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में एलियंस की खोज में लगी वैज्ञानिकों की एक टीम का दावा है कि साल 2029 तक एलियंस धरती से संपर्क कर सकते हैं.
नासा ने साल 2002 में कुछ डेटा भेजने और संपर्क स्थापित करने के लिए एक Regular प्रोटोकॉल के तहत पायनियर-10 प्रोब के लिए रेडियो तरंगें भेजी थीं. ये सिग्नल धरती से तकरीबन 27 प्रकाश वर्ष दूर मौजूद एक तारे तक पहुंचा भी था. रिसर्च करने वालों का अनुमान है कि इस सिग्नल को एलियंस ने इंटरसेप्ट किया था, और अब उम्मीद की जा रही है कि वो अपना जवाब धरती पर वापस भेज सकते हैं.
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के मुताबिक, अमेरिकी खगोलशास्त्री कार्ल सागन का ये एक मशहूर आइडिया था, जिन्होंने फिल्म कॉन्टैक्ट में इस सिग्नल को एक प्लॉट थीम के तौर पर इस्तेमाल किया था. इस अध्ययन में धरती से पायनियर 10 और पायनियर 11, Voyager 1, Voyager 2, और न्यू होरिजन्स को भेजे गए सिग्नल का इस्तेमाल किया गया.
एक अध्ययन के मुताबिक, वैज्ञानिक डेटा और टेलीमेट्री डेटा डाउनलोड करने के लिए इन अंतरिक्ष यानों ने डीप स्टेशन नेटवर्क (DSN) रेडियो एंटेना के साथ संचार स्थापित किया है.वैज्ञानिकों को ये है उम्मीदवैज्ञानिकों की टीम ने माना कि Voyager 2, पायनियर 10 और पायनियर 11 के प्रसारण पहले से ही कम से कम एक सितारे तक पहुंच चुके हैं. पायनियर 10 का ट्रांसमिशन साल 2002 में एक सफेद बौने तारे तक पहुंच गया था. अनुमान है कि बाकि सिग्नल साल 2313 तक 222 तारों के साथ टकराएंगे. वैज्ञानिकों ने रिपोर्ट में कहा है कि हम ‘सबसे जल्दी’ साल 2029 में ट्रांसमिशन के वापस आने की उम्मीद कर सकते हैं.