पटना
राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली मठ में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का हनुमंत कथा चल रहा. बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बिहार की राजधानी पटना में हैं. यहां हो रही कथा को लेकर उन्होंने बड़ा ऐलान किया है. भारी भीड़ और भीषण गर्मी में लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने सोमवार को आयोजित होने वाले दिव्य दरबार को स्थगित कर दिया है
उन्होंने कहा है कि कथा पूरे पांच दिन चलेगी. मगर, भारी भीड़ के बीच किसी प्रकार की अनहोनी न हो, इसके लिए दिव्य दरबार को बंद करने का फैसला लिया गया है. फिर कभी बिहार आएंगे तो दिव्य दरबार लगाया जाएगा. इस संबंध में सोमवार सुबह प्रेस वार्ता कर सकते हैं. बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री यहां 17 मई तक रुकेंगे. वो 15 मई को दिव्य दरबार लगाने वाले थे. इसे देखते हुए प्रशासन भी चौकस था.