‘द केरल स्टोरी’ का जलवा लगातार बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. फिल्म की कमाई को लेकर जो लोग ये सोच रहे थे कि अब इस हफ्ते फिल्म की कमाई की रफ्तार ठंडी पड़ जाएगी. ऐसे में उनके लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है. ‘द केरल स्टोरी’ का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.‘द केरल स्टोरी’ दिन पर दिन अपनी शानदार परफोर्मेंस के चलते लोगों को हैरान किए हुए है. वहीं फिल्म की रिलीज के बाद भी लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा और फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन लगातार फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं.
जब-जब और जहां-जहां मेकर्स को मौका मिल रहा है वह अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आते हैं. फिल्म के डायरेक्टर देश के हर शख्स तक ‘द करेल स्टोरी’ को पहुंचाना चाहते हैं.सुदीप्तों सेन का कहना है कि ये कहानी उन मासूम लड़कियों की है जिनके साथ गलत हुआ है. ऐसे में वह लगातार सभी लोगों से ‘द केरल स्टोरी’ के लिए उनका सपोर्ट मांग रहे हैं. वहीं फिल्म के आंकड़ें देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि लोगों तक मेकर्स की आवाज पहुंच रही है. तभी तो लोग लगातार इस फिल्म को देखने के लिए भी पहुंच रहे हैं. बीते दिन ‘द केरल स्टोरी’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. अब उनकी नजर 150 करोड़ के आंकड़े पर है.10वें दिन ‘द केरल स्टोरी’ ने कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं.
खबरों की माने तो इस फिल्म ने सेकेंड संडे को लगभग 23 करोड़ तक का कारोबार किया है. जिसके बाद अब फिल्म की कुल कमाई 135.99 करोड़ तक पहुंच गई है. 10वें दिन इतना शानदार कलेक्शन करके इस फिल्म ने अपना लोहा मनवा दिया है. इसके साथ ही ये चौथी फिल्म है जो इस साल 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है.
वहीं अपब वीकडेज में माना जा रहा है कि आंकड़ों में गिरावट आ सकती है.द केरला स्टोरी पर राकेश टिकैत ने दिया बयान, जानिए क्या बोले किसान नेताद केरला स्टोरी पर राकेश टिकैत ने दिया बयान, जानिए क्या बोले किसान नेताअदा शर्मा की The Kerala Story का कमाल, 9 दिन में किए 100 करोड़ पारअदा शर्मा की The Kerala Story का कमाल, 9 दिन में किए 100 करोड़ पार’यह फिल्म नहीं एक फीलिंग है’, राजेंद्र राठौड़ ने देखी ‘द केरल स्टोरी”यह फिल्म नहीं एक फीलिंग है’, राजेंद्र राठौड़ ने देखी ‘द केरल स्टोरी’सपोर्ट में उतरे Kerala Story के एक्टर ने बताया क्यों फिल्म देखना जरूरीसपोर्ट में उतरे Kerala Story के एक्टर ने बताया क्यों फिल्म देखना जरूरी