मुंबईः जब टीम को सबसे ज्यादा जरूररत थी, तब उसके कप्तान रोहित शर्मा और सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरन ग्रीन ने आगे बढ़कर मोर्चा संभाला. प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए आखिरी मुकाबले में उतरी मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को विस्फोटक बल्लेबाजी से उड़ा दिया और 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली. कैमरन ग्रीन (100 नाबाद) ने आईपीएल में अपना पहला शतक भी जमाया. इस तरह प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई को जो करने की जरूरत थी, उसने वो कर दिया.ये मुंबई का आखिरी मैच था और उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत चाहिए थी. रोहित शर्मा की टीम को इसमें सफलता मिल गई.
इसके बावजूद मुंबई को प्लेऑफ का टिकट सीधे नहीं मिल गया. इसके लिए मुंबई की नजरें बेंगलुरू पर टिकी होंगी, जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी भी उसके रास्ते में है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स जरूर पूरी तरह से बाहर हो गई.पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस मैच में उतनी अच्छी नहीं रही थी, जैसी उसे चाहिए थी. हैदराबाद की नई ओपनिंग जोड़ी ने रोहित शर्मा को 14 ओवरों तक परेशान किया. पहली बार आईपीएल में बैटिंग कर रहे विवरांत शर्मा (69) ने एक बेहतरीन अर्धशतक जमाया, जबकि सीजन के पिछले मैचों में नाकाम रहे मयंक अग्रवाल (83) ने आखिरकार एक बड़ी पारी खेली. दोनों के बीच 140 रनों की साझेदारी हुई.इस सीजन में ज्यादातर मैचों में मुंबई को अपने डेथ ओवर गेंदबाजी के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही थी लेकिन इस मैच में आखिरी 4 ओवरों में मुंबई के गेंदबाजों ने टीम की वापसी कराई. आकाश मढवाल (4/37) ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए, जबकि अन्य गेंदबाजों ने भी अपना दम दिखाया.
आखिरी 4 ओवरों में हैदराबाद सिर्फ 32 रन जोड़ सकी और किसी तरह 200 रन तक ही पहुंच सकी.शुरुआत रही खराबजवाब में मुंबई के सामने लक्ष्य साफ था. हर हाल में जीत. वैसे तो मुंबई को बैंगलोर के नेट रन रेट से आगे निकलने के लिए इस लक्ष्य को 11-12 ओवरों के अंदर जीतने की जरूरत थी लेकिन वो संभव नहीं था. उस पर इशान किशन का विकेट तीसरे ओवर में ही गिर गया था, जबकि रोहित भी शुरुआत में परेशान दिखे.
उनका एक कैच भी छूटा लेकिन मुंबई के लिए 17.25 करोड़ वाले कैमरन ग्रीन ने अपना जलवा दिखाया.ग्रीन ने सिर्फ 10 गेंदों में 30 रन ठोक दिये थे, जबकि 20 गेंदों में उन्होंने अपना विस्फोटक अर्धशतक जमाकर टीम की जीत की बुनियाद तैयार की. धीरे-धीरे रोहित (56) ने भी अपना रंग दिखाया और हैदराबाद के अनुभवहीन गेंदबाजों को सबक सिखाया.