सपने हमारे जीवन का आईना होते हैं। कहा जाता है कि इंसान जिस तरह की स्थिति से गुजर रहा होता है, उसे वैसे ही सपने आते हैं। स्वप्न विज्ञान के जानकारों की मानें तो कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जिनसे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।हमें अक्सर जो सपने आते हैं वह हम तुरंत अपनों के साथ या फिर दोस्तों के साथ साझा कर लेते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, आने वाले हर सपने का कोई ना कोई संकेत जरूर होता है, जो हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं को लेकर सचेत करता है। हर व्यक्ति पैसा कमाने की चाह रखता है।सपने में नोट देखना शुभ या अशुभस्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि सपने में आपको कोई व्यक्ति नोट दे रहा है तो यह सपना आपके लिए काफी शुभ है। इस सपने का अर्थ है कि आपको अचानक कहीं से अकस्मात धन प्राप्ति होगी और आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि सपने में आप स्वयं को ढेर सारे सिक्कों के बीच में देखें या फिर सिक्के के खड़कने की आवाज सुने तो यह सपना आपके लिए अशुभ है। ऐसा माना जाता है कि सपने में सिक्के देखना आर्थिक नुकसान की ओर इशारा करता है।अगर सपने में आप स्वयं को बैंक में पैसे जमा करते हुए या किसी भी प्रकार की बचत करते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपको अवश्य ही धन लाभ होगा और आपकी आय के स्त्रोत भी बढ़ेंगे।सपने में आप खुद को कोई कीमती चीज ढूंढते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए अच्छा नहीं है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ऐसा सपना आपको भविष्य में धन हानि की चेतावनी देता है। साथ ही किसी असफलता की ओर इशारा करता है।