कुश्ती संघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवान आज खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात करने उनके निवास पर पहुंचे हुए हैं। इस मामले में पहलवान बजरंग पूनिया और किसान नेता राकेश टिकैत अनुराग ठाकुर और साक्षी मलिक केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर पहुंच गए हैं।
किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की जाए वहीँ साक्षी मलिक ने भी कहा है कि अभी हमारा प्रदर्शन ख़त्म नहीं हुआ है। बता दें कि इसके पहले पहलवानों ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक बैठक की थी जिसके बाद यह खबरें आ रही थी कि तीन पहलवान प्रदर्शन से पीछे हट गए हैं और उन्होंने वापिस अपनी सरकारी नौकरी ज्वाइन कर ली है।
इस मामले में पहलवानों ने कहा था कि यह अफवाहें हैं और अगर ऐसी बात है तो नौकरी को लात मारने में हम देर नहीं लगाएंगे।