नई दिल्ली
मोदी सरकार ने खरीफ की बुआई से पहले धान, उड़द, मूंग दाल, सूरजमुखी सहित कई फसलों के न्यूनतम समर्थन मुल्य (MSP) में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए किसानों को बड़ा तोहफा दिया है
बुधवार को कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने धान, मूंग दाल, सोयाबनी सहित कई फसलों की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 10.4%, मूंगफली पर 9%, सेसमम पर 10.3%, धान पर 7%, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7% की वृद्धि की गई है।
अरहर दाल की कीमत 400 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 2023-24 मार्केटिंग सीजन के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी है। जिसमें अरहर दाल के एमएसपी में 400 रुपये की बढ़ोतरी कर 7000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
उड़द दाल में 350 रुपए तो मूंग में सर्वाधिक बढ़ोतरी
कैबिनेट मीटिंग में उड़द दाल की एमएसपी में भी 350 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। अब उड़द दाल 6950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। मूंग के एमएसपी में 10.4 फीसदी की बढ़ोतरी कर 7755 रुपये से बढ़ाकर 8558 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है। मूंग में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है।