बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के कानों में जबसे नितेश तिवारी की ‘रामायण’ की कास्टिंग की खबर पहुंची हैं, वह लगातार कास्टिंग के लिए सामने आ रहे नामों पर तंज कसती हुई नजर आ रही हैं. बीते दिनों कंगना ने बिना नाम लिए रणबीर कपूर को पलता सफेद चूहा कहा था. कंगना ने एक बार फिर से रणबीर पर ताना मारा है. इस बार उन्होंने करण जौहर को भी आढ़े हाथ लिया है.कंगना रनौत ने कुछ पोस्ट शेयर किए हैं. जिसमें उन्होंने सितारों के नामों के हिंट देते हुए उनके बारे में काफी कुछ लिखा है.
एक्ट्रेस ने करण जौहर को महाभारत का शकुनि मामा कहा है और रणबीर कपूर को दुर्योधन. उनका मानना है कि ये दोनों उनके बारे में काफी कुछ गलत बोलते हैं और अफवाहें फैलाते हैं. इतना ही नहीं कंगना ने रणबीर और कंगना को दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को लेकर भी आरोप लगाया है. एक्ट्रेस का मानना हैं कि इन दोनों ने सुशांत को लेकर भी गलत खबरें फैलाई थीं.इसके अलावा कंगना ने रणबीर और करण पर ये भी आरोप लगया है कि जब उनकी और ऋतिक के बीच लड़ाई जारी थी ये दोनों बीच में रेफरी का काम कर रहे थे.
कंगना का ये भी कहना है कि जब उनके पास पावर आएगी तो वह बताएंगी कि ये लोग किस तरह के गौरकानूनी एक्टिविटी में शामिल हैं.सुशांत को लेकर कंगना ने कही ये बातअपने पोस्ट में कंगना रणबीर और करण को लेकर कहा कि, जब उनके पास पावर आएगी, तब वह डार्क वेब, स्पाइंग और हैकिंग जैसी इललीगल चीज़ों का खुलासा करेंगी. कंगना का ये भी दावा है कि करण जौहर और रणबीर कपूर ने सुशांत सिंह कारजपूत को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था.
दोनों के लिए कंगना ने लिखा कि उनकी जिंदगी और करियर में उनका दखल उनकी सहन से बाहर है.कंगना के मुताबिक सोशल मीडिया की ताकत होने से किसी की आवाज नहीं दबाई जा सकती. कंगना ने मीडिया पर भी कई सवाल खड़े किए. वहीं रणबीर के लिए कंगना ने पहले कहा था कि वह शिव भगवान बने, उनकी फिल्म किसी ने नहीं देखी. अब रणबीर राम बनने की सोच रहे हैं. जिसे रावण होना चाहिए. ये कैसा कलयुग है.