नई दिल्ली. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. 63 साल के हो चुके मोहनलाल आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और एक से एक बड़ी बजट की फिल्में कर रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती हैं. उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे कोई भी फिल्म आज तक नहीं तोड़ पाई है. मोहनलाल की ‘मरक्कर: द लायन ऑफ द अरेबियन सी’ देश की पहली ऐसी फिल्म है, जिसने रिलीज से पहले 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी.मोहनलाल की फिल्म ‘मरक्कर: द लायन ऑफ द अरेबियन सी’ साल 2021 में रिलीज हुई थी. उन्होंने फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि उनकी ‘मरक्कर: द लायन ऑफ अरेबियन सी’ देश की पहली फिल्म है, जो रिलीज से पहले टिकट की एडवांस बुकिंग के जरिए 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है.