वागनर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोज़िन ने कहा था कि उन्होंने ख़ून-ख़राबे से बचने के लिए अपने लड़ाकों को वापस यूक्रेन लौटने के लिए कहा है.
रूस के सरकारी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़ येवगेनी प्रिगोज़िन अब बेलारूस चले जाएंगे और उनके और वागनर समूह के लड़ाकों के ख़िलाफ़ लगाए गए आरोपों को वापस ले लिया जाएगा.
ये माना जा रहा है कि इसी के साथ रूस में नाटकीय और अफ़रा-तफ़री भरे दिन का अंत हो गया हो
वागनर समूह भाड़े के लड़ाकों की एक निजी सेना है जो पैसों के बदले लड़ती है. इस समय यूक्रेन युद्ध में ये वागनर समूह के लड़ाके रूस की नियमित सेना के साथ मिलकर यूक्रेन के ख़िलाफ़ युद्ध लड़ रहे

यूक्रेन में युद्ध को लड़ने के तरीक़े को लेकर वागनर समूह और रूस की सेना के बीच तनाव बढ़ रहा था. येवगेनी प्रिगोज़िन ने हाल के महीनों में रूस के सैन्य नेतृत्व की खुली आलोचना की थी.
शनिवार को वागनर समूह और रूस की सेना के बीच टकराव खुलकर सामने आ गया. वागनर के लड़ाके शनिवार को यूक्रेन में अपने कैंपों से निकलकर रूस के दक्षिणी शहर रोस्तोव-ऑन-डोन शहर पहुंच गए और रूस की सेना के दक्षिणी कमांड मुख्यालय पर क़ब्ज़ा कर लिया.
बेहद तेज़ी से बदल रहे घटनाक्रम में वागनर लड़ाकों ने क्षेत्रीय सैन्य कमांड और आगे उत्तर दिशा में मॉस्को के रास्ते पर पड़ने वाले वोरोनेज़ शहर में सैन्य ठिकानों पर क़ब्ज़ा कर लिया.
वागनर के लड़ाकों ने रूस की राजधानी की तरफ़ मार्च शुरू कर दिया और रूस के कई इलाक़ों में सख़्त सुरक्षा इंतेज़ाम करने पर मजबूर होना पड़ा.
मॉस्को की सड़कों पर टैंक तैनात हो गए और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल उतर आए.