शाह रुख खान पिछले तीन दशक से ज्यादा समय से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। उन्होंने अब तक अनगिनत फिल्में की हैं जिनमें रोमांटिक हीरो से लेकर स्ट्रिक्ट कोच तक की भूमिका उन्होंने दमदार तरीके से निभाई है। किंग खान को फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल पूरे हो चुके हैं। इस खुशी के मौके पर उनके फैंस ने कुछ ऐसा किया जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है।
शाह रुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में पूरे हुए 31 सालफैंस ने सेलिब्रेट किया शाह रुख खान के 31 सालजरूरतमंदों में बांटी बिरयानीनई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म इंडस्ट्री में आज से 31 साल पहले एक आउटसाइडर ने डेब्यू किया था। तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह अभिनेता आगे चलकर न सिर्फ बॉलीवुड में, बल्कि पूरी दुनिया में नाम रोशन करेगा। वर्ल्ड के कोने-कोने में इस शख्स के फैंस मौजूद हैं। फैंस इन्हें प्यार से ‘बादशाह’ कहकर बुलाते हैं।
inशाह रुख को पूरे हुए 31 सालशाह रुख खान ने अलग-अलग कंटेंट से भरपूर एक से बढ़कर एक ऐसी फिल्में डिलीवर की हैं, जिसमें मनोरंजन बरकरार रहा। रोमांटिक सीन देने में उनका कोई सानी नहीं रहा है। किंग खान ने आज से 31 साल पहले 25 जून को ‘दीवाना’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। शाह रुख के फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल पूरे होने को उनके फैंस ने अपने जेश्चर से और स्पेशल बना दिया। इस खुशी के मौके पर उनके फैंस ने ऐसा काम किया, जिसे देखने के बाद हर किसी ने उनकी तारीफ की है।फैंस ने बांटी बिरयानी’शाह रुख खान यूनिवर्स फैन क्लब’ ने कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें बताया गया है, ”#Bodha से #SRK के फैंस ने कुछ विधवाओं के लिए बिरयानी का आयोजन किया।”शाह रुख के हर फैन ने फिल्म इंडस्ट्री में उनके 31 साल पूरे होने की खुशी को अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया।
कहीं पर जरूरतमंदों को पानी की बोतल और फूड पैकेट्स डिलीवर किए। इसके अलावा मन्नत के बाहर एक बार फिर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा। उन्होंने ‘फैन’ फिल्म से शाह रुख के लिए गाना गाकर उनके 31 साल को और हसीन बना दिया।
शाह रुख खान वर्कफ्रंटकिंग खान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो इस साल ‘पठान’ फिल्म से उन्होंने चार साल बाद फिल्मी पर्दे पर कमबैक किया। उनकी इस फिल्म ने चार दिनों में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। ‘पठान’ के बाद फैंस को ‘डंकी’ और ‘जवान’ का इंतजार है। उनकी यह दोनों फिल्में इस साल रिलीज हो रही हैं। ‘जवान’ सितंबर में, तो ‘डंकी’ दिसंबर में रिलीज होगी।