: दिल्ली का बारिश से हाल बेहाल है. राजधानी में घंटों बारिश हुई. मौसम तो सुहाना हो गया लेकिन कई इलाके पानी में डूब गए. कमोबेश 56 सड़कें स्विमिंग पूल बन गई हैं. कनॉट प्लेस, अकबर रोड, मिंटो ब्रिज अंडरपास में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. करोल बाग में दीवार गिरने से एक 58 वर्षीय महिला की मौत भी हो गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस बीच बताया कि कई जगहों पर पेड़ गिरे हैं. सड़कों पर गड्ढे भी हो गए हैं
.बड़ी बात यह है कि दिल्ली में आज बारिश ने 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 10 जुलाई 2003 के बाद आज सबसे ज्यादा बारिश हुई है. दिल्ली में सुबह 8.30 से शाम साढ़े 5 बजे तक 126.1 मिली बारिश दर्ज की गई. 10 जुलाई 2003 को 133.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई थी.प्रगति मैदान टनल को भी किया गया बंदट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, प्रगति मैदान टनल को परिचालन के लिए बंद किया गया है. यहां काफी ज्यादा पानी जमा हो गया है.
सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की गई है. बयान के मुताबिक, ट्रैफिक कंट्रोल रूम में ट्रैफिक जाम, ट्रैफिक सिग्नल फेल होने और सड़कें धंसने की लगातार जानकारी सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, करोल बाग इलाके में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई.ये भी पढ़ें: बारिश में धंसी सड़क! जनकपुरी में 60 साल पुरानी सड़क पर 10 फीट गड्ढानोएडा सेक्टर 18 में बारिश की वजह से पानी भर गया है और सड़कों पर काफी ज्यादा ट्रैफिक देखने को मिला. बड़ी और छोटी गाड़ियां ट्रैफिक में फंसी रही. बाइक सवार के लिए मुश्किलें बढ़ गई. बारिश की वजह से ट्रैफिक में फंसने से लोग दफ्तर भी देरी से पहुंचे.
जलभराव के चलते वाहनों को भी आने जाने में काफी दिक्कते हो रही है.अकबर रोड की सड़कें बनी स्विमिंग पूलआम जनता इस बारिश की वजह से ये कोशिश कर रही है कि वो गाड़ी के बदले पैदल छाते के साथ बाहर निकले, ताकि ट्राफिक की समस्या से बच सकें. दिल्ली के अकबर रोड पर देखा जा सकता है कि वाहन आधे पानी में डूब जा रही है.कनॉट प्लेस की सड़कों पर जलभरावआम लोग पैदल ही घर से निकल रहे हैं. छाते के सहारे बारिश से बचने की कोशिश कर रहे हैं. कनॉट प्लेस पर महिलाओं को छाते के साथ देखा जा सकता है.
मिंटो ब्रिज अंडरपास बंददिल्ली पुलिस ने मिंटो ब्रिज अंडरपास पर बैरिकेडिंग कर दी है. यहां पानी भर गया है. ऐसे में लोग मुश्किलों से बच सकें, इसके लिए यह व्यवस्था की गई है.तिलक मार्ग पर लगा ट्रैफिकदिल्ली के तिलक मार्ग पर बारिश के बाद ट्रैफिक लग गई है. यहां सड़कों पर पानी भर गया है. वाहनों को आने जाने में मुश्किलें हो रही है. अब ट्रैफिक की वजह से दिल्ली वालों को खासा परेशानी हो रही है.3-4 दिनों का बारिश का अलर्ट, आईएमडी की चेतावनीसोनीपत में भी हल्की बारिश के बाद जलभराव की तस्वीरें सामने आई
