नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के अस्पतालों में अनुबंध पर काम कर रहे 962 नर्सिंग कर्मियों की सेवा को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक साल के लिए बढ़ा दिया है। उन्होंने इस प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ स्वास्थ्य विभाग को इन पदों पर स्थायी कर्मियों की भर्ती के निर्देश दिए हैं। उपराज्यपाल ने हाल में 777 पैरामेडिकल स्टाफ और 476 पार्ट टाइम वोकेशनल शिक्षकों की सेवा के विस्तार को भी मंजूरी दी थी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजकर इन कर्मियों की सेवाओं को 30 जून 2024 तक बढ़ाने का अनुरोध किया था। उपराज्यपाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और डीएसएसएसबी को निर्देश दिया कि इन पदों को खाली दिखाकर परीक्षा आयोजित कर स्थाई कर्मियों की नियुक्ति की जाए। उन्होंने तीन माह में इसे लेकर किए गए काम की रिपोर्ट भी मांगी है।
उपराज्यपाल सचिवालय ने बताया कि बीते वर्ष भी उपराज्यपाल ने इन कर्मियों को सेवा विस्तार देते समय नियमित भर्ती के निर्देश दिए थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ऐसा नहीं कर सका। इसके बावजूद उपराज्यपाल ने इन कर्मियों के सेवा विस्तार को इसलिए मंजूरी दी, क्योंकि इनके काम की प्रकृति आकस्मिक है। आपात स्थिति में उनकी आवश्यकता पड़ सकती है।
मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में अवमानना का सामना कर रहे स्वास्थ्य विभाग ने 15 मई को हलफनामा दायर कर बताया था कि नर्सिंग अधिकारियों के 1468 पदों को भरने संबंधी अनुरोध डीएसएसएसबी ने स्वीकार कर लिया है।
