कोरबा, । जिले से अभी अभी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है । जिसमें जांजगीर चांपा जिले से 4 पर्यटक जिसमे 2 युवक और 2 युवतियां देवपहरी वाटर फॉल आए थे जो वाटर फाल में पानी होने के बावजूद फॉल के बीच में चले गए । इसी बीच बारिश होने से देवपहारी वाटर फॉल का जल स्तर बढ़ गया । जिससे सभी फॉल के बीच में फंस गए हैं ।जैसे ही उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी लेमरू कृष्णा साहू को हुई उन्होंने तुरंत उक्त स्थान जाकर और साथ ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है । बताया जा रहा है कि ऊंचा जलस्तर और पानी का बहाव तेज है, जलस्तर कम होने व बहाव कम होने पर रेस्क्यू किया जाएगा ।
Previous Articleचिटफंड कंपनियों के फरार डॉयरेक्टरों की हुई गिरफ्तारी…
Next Article सभी को हंसाने वाले मशहूर कलाकार को हुआ कैंसर…
