*कोरबा/रेल पर्यावरण संरक्षण समित *हरियर धरती* के कर्तव्यनिष्ठ सदस्यों द्वारा सावन की पवित्र महाशिवरात्रि पर्व पर जिला मुख्यालय कोरबा से 30 किलोमीटर दूर बालपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में *हरियर धरती* टीम के मुख्य संरक्षक अवधेश त्रिवेदी उप मुख्य परिचालन प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के करकमलों सानिध्य द्वारा 65 विभिन्न प्रकार के जीवन रक्षक पर्यावरण संरक्षक फलों से,रसों से, सुगंधों से परिपूर्ण पौधों का रोपणकर स्वच्छ पर्यावरण स्वास्थ्य जीवन निमित्त धरा श्रृंगार सुशोभित किया गया।

जिसमें मुख्य रुप से बालपुर के मुख्य स्टेशन प्रबंधक गोपाल कृष्ण गुप्ता एवं स्टेशन में पदस्थ समस्त कर्मचारियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रधान किया। वृक्षारोपण के दौरान टीम के मुख्य संरक्षक अवधेश त्रिवेदी ने उद्बोधन में उद्गार व्यक्त किया कि हम सभी अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाये और पर्यावरण को संवर्धित कर जीवो को बचाने में प्रकृति की मदद करने संकल्प लें।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सक्रिय कार्यकर्ता,ग्राम पंचायत बालपुर के सरपंच समय लाल,एस एस प्रुष्टी(CDTI),विवेक शर्मा (SM),पी डी मानिकपुरी,छोटुराम राजपूत,विशाल टंडन,शोभा यादव, हिरेन्द्र,आराध्य गुप्ता,लेखराम,वर्दिका बाई कुर्ला,मुस्कान कश्यप,शारदा,माही एवं हरियर मित्र के अग्रज आनन्द गुप्ता, गुलाब धुर्वे,राना प्रताप,सुधीर,धनेश्वर लाल,धर्मवीर सिन्ह,अमरेश सिन्हा, अजय साहू इत्यादि उपस्थित रहें। हम सबको इनसे प्रेरणा अर्जित कर वृक्षारोपण का संकल्प लेना चाहिए।
