नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल का डेब्यू यादगार रहा। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले यशस्वी ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को मुरीद बनाया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी भारतीय टीम के इस युवा टैलेंट के कायल हो गए हैं। पोंटिंग ने यशस्वी की जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं।
इसके साथ ही पोंटिंग ने तीन अन्य युवा भारतीय बल्लेबाजों के नाम बताए हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में अपनी धाक जमाने का दमखम रखते हैं।’Sarfaraz Khan के लिए मुझे बुरा लगता है’… युवा बल्लेबाज की लगातार अनदेखी से नाखुश Ricky Pontingयह भी पढ़ेंयशस्वी के फैन हुए पोंटिंगआईसीसी के शो पर बातचीत करते हुए रिकी पोंटिंग ने यशस्वी की जमकर प्रशंसा की।
हर किसी को पता था कि वह एक काबिल युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन जो मैंने इस साल आईपीएल में देखा वो लाजवाब था।”टेस्ट क्रिकेट में छा सकते हैं ये 3 बल्लेबाजरिकी पोंटिंग ने इसके साथ ही तीन अन्य युवा भारतीय बल्लेबाजों के नाम बताए, जो क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में धमाल मचा सकते हैं। पोंटिंग ने रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान और पृथ्वी शॉ का नाम लिया। उन्होंने कहा, “ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं, जिनको टेस्ट क्रिकेट में खेलते देखने के लिए मैं बेताब हूं। उनका घरेलू रिकॉर्ड कमाल का रहा है, जिससे मैं काफी प्रभावित हूं। मुझे लगता है कि रुतुराज गायकवाड़ भी यशस्वी की तरह प्रदर्शन कर सकते हैं।
मेरे हिसाब से वह काफी शानदार टेस्ट मैच प्लेयर बनेंगे। इसके साथ ही वह आने वाले कुछ सालों में हर फॉर्मेट में बढ़िया प्रदर्शन करके दिखाएंगे।”कप्तान बनने के बाद ऋतुराज ने कही दिल जीतने वाली बात, बोले- पोडियम पर खड़े होकर राष्ट्रगान गाने का सपनायह भी पढ़ेंपूर्व कंगारू कप्तान ने आगे कहा, “ऐसे में मुझे लगता है कि यह दो खिलाड़ी (रुतुराज-यशस्वी) आने वाले समय में लाजवाब प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही जैसे मैंने कहा कि सरफराज भी वो बल्लेबाज हैं, जिनके अंदर काफी टैलेंट है, पर शायद अभी तक हम उनकी काबिलियत को पूरी तरह से देख नहीं सके हैं।”
