राजनांदगांव । हरेली तिहार पर जिले के प्रभारी मंत्री तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग मंत्री अमरजीत भगत ने सोमवार को राजनांदगांव के स्वामी विवेकानंद चौक में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने सभी को हरेली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन एवं कार्य युवाओं के लिए मार्गदर्शक एवं प्रेरक है। उन्होंने कहा है कि मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है।
सभी को मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने शहरवासियों को इसके लिए बधाई दी।जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरेली छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार है और पूरे उत्साह के साथ प्रदेश भर में मनाया जा रहा है। प्रदेश में छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। हमारी पुरानी संस्कृति, रीति-रिवाज पुनर्जीवित हुई है।
अपने संस्कृति पर गर्व करने वालों की पहचान हमेशा बनी रहेगी। छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए विशेष कार्य कर रही है। जिसकी वजह से देश-विदेश में छत्तीसगढ़ संस्कृति की खास पहचान बनी है। विदेशों में भी यहां की कला और संस्कृति को लोग आत्मसात कर रहे हैं।
