भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की जमकर लताड़ लगाई है और टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के मुखय खिलाड़ियों की सोच पर भी सवाल खड़े किए हैं. गावस्कर का ये बयान रोहित शर्मा के उस बयान पर आया है जिसमें उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद कहा था कि टीम को तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला.
गावस्कर ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में इसे लेकर अपनी बात रखी है. गावस्कर से जब पूछा गया कि रोहित ने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद कहा था कि टीम को इस तरह के मैच की तैयारी के लिए 20-25 दिन तैयारी के लिए चाहिए थे. इस पर गावस्कर ने जमकर अपनी भड़ास निकाली स तरह की तैयारी’गावस्कर ने इस सवाल के जवाब में कहा कि किस तैयारी की बात हो रही है?
पूर्व कप्तान ने वेस्टइंडीज दौरे का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां क्या कोई अभ्यास मैच खेले गए. उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज इस समय ऐसी टीम है जिसके खिलाफ आप एक दिन पहले मैच खेलने पहुंचेंगे तो भी हरा देंगे, लेकिन इससे तैयारी की जाहिर सी बात नजरअंदाज नहीं की जा सकती. गावस्कर के मुताबिक तैयारी हर दौरे के लिए करनी चाहिए, एक दौरे के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि टीम को कहीं भी 15 दिन पहले जाना चाहिए और दो वार्म अप मैच खेलने चाहिए.ये है सच्चाईगावस्कर ने टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों पर बड़ा हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि सच्चाई ये है कि टीम के मुख्य खिलाड़ी जल्दी नहीं जाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका चयन तो हो जाएगा. गावस्कर ने आगे कहा कि अगर दूसरे दौरों पर जल्दी जाने की बात कही जाएगी तो ये लोग वर्कलोड की बात करेंगे. फिर गावस्कर ने टीम की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये टीम अपने आप को सबसे ज्यादा फिट और पहले की टीम इंडिया से ज्यादा फिट बताती है लेकिन आप फिर इतनी जल्दी कैसे थक सकते हैं?
