नई दिल्ली: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के दिल्ली सेक्शन के अंडरग्राउंड टनल में ट्रैक बिछाने की गतिविधियां आरंभ हो चुकी हैं. इसके अंतर्गत, आनंद विहार भूमिगत स्टेशन में ट्रैक स्लैब बिछाए जा रहे हैं. स्टेशन के अप एंड डाउन दोनों प्लेटफॉर्म पर ट्रैक बिछाने का कार्य आरंभ हो गया है. यह कार्य आगे बढ़ते हुए स्टेशन से टनल में प्रवेश करेगा और न्यू अशोक नगर स्टेशन की ओर आगे बढ़ेगा.
इसके साथ ही न्यू अशोक नगर एलिवेटेड रैपिडएक्स स्टेशन से खिचड़ीपुर स्थित अंडरग्राउंड टनल रैम्प के बीच के एलिवेटेड भाग पर लगभग 2 किलोमीटर का ट्रैक तैयार हो गया है.ये भी पढ़ें: पठानकोट एयरफोर्स में महिला स्क्वाड्रन पर हमला, सिर पर आईं गंभीर चोटेंआनंद विहार से न्यू अशोक नगर के बीच के एलिवेटेड भाग पर अप और डाउन लाइन के लिए कुल 5 किलोमीटर ट्रैक बनाया जाना है, जिसमें से अबतक, लगभग 2 किलोमीटर का ट्रैक तैयार किया जा चुका है. जल्द ही दिल्ली सेक्शन का अंडरग्राउंड हिस्सा एलिवेटेड हिस्से से कनेक्ट हो जाएगान्यू अशोक नगर स्टेशन से खिचड़ीपुर रैम्प के बीच जहां ट्रैक बिछाने का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है वहाँ पहले ही न्यू अशोक नगर से खिचड़ीपुर रैम्प की ओर का वायाडक्ट पूर्णत: बन चुका है.
अंडरग्राउंड टनल और एलिवेटेड सेक्शन को आपस में जोड़ने के लिए लिए बनाए जा रहे रैम्प का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है. जल्द ही दिल्ली सेक्शन का अंडरग्राउंड हिस्सा एलिवेटेड हिस्से से कनेक्ट हो जाएगा. देश में ऐसी तकनीक पहली बार उपयोग में लाई जा रही है. इन्हें कम रखरखाव की जरूरत होती है. इस ट्रैक के रख-रखाव की कुल लागत भी कम होती है.दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के दिल्ली सेक्शन के सराय काले खां, न्यू अशोक नगर, आनंद विहार स्टेशन का निर्माण कार्य अब अगले चरण में पहुच गया है.
