पड़ोसी मुल्क से भागकर भारत पहुंची सीमा हैदर का पाकिस्तानी जासूस होने का शक लगातार गहराता जा रहा है. सीमा हैदर की प्रोफाइल और यूपी पुलिस की एक एडवाइजरी काफी मिलती हुई नजर आई है. यह एडवाइजरी सीमा हैदर के भारत आने से कुछ दिन पहले ही जारी की गई थी. एडवाइजरी में कहा गया था पाकिस्तानी सेना के जासूस अपने देश में बैठकर फेक प्रोफाइल के जरिए या फिर हिंदू लड़की बनकर भारतीय नागरिकों से संपर्क साध सकते हैं.एडवाइजरी में प्रेम प्रसंग का भी जिक्र किया गया था और कहा गया था कि कुछ महिलाएं अपने प्यार के जाल में फंसाकर देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकती हैं.
सीमा हैदर पर ये इसलिए सटीक बैठता है क्योंकि वो भी सचिन के प्यार में पाकिस्तान की सीमा लांघकर भोपाल के जरिए भारत पहुंची है. आमतौर पर एक महिला या पुरुष के लिए ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल है.यह भी पढ़ें- हैदर मुझे मत फंसाओ, सीमा हैदर का वॉयस मैसेज वायरल, सुनिए पूर्व पति गुलाम हैदर से और क्या कहाएडवाइजरी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अलावा इंटरनेट का भी जिक्र किया गया था और कुछ फर्जी प्रोफाइल जारी कर लोगों को आगाह किया गया था. सीमा और सचिन की मुलाकात पबजी के जरिए हुई है.
इसके बाद व्हाट्सएप और फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी और दोनों करीब आ गए. सीमा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डालें तो वो अपने और सचिन के अलावा किसी की भी तस्वीर शेयर नहीं की है. प्रोफाइल में ज्यादा कुछ नहीं लिखा हुआ है. इसलिए सीमा हैदर को लेकर शक और गहराता जा रहा है.क्या थी यूपी पुलिस की एडवाइजरी?यूपी पुलिस की ओर से पाकिस्तानी महिला जासूसों को लेकर अपनी एडवाइजरी में कहा था कि कैसे कोई पड़ोसी मुल्क में बैठकर फेक प्रोफाइल के जरिए हिंदू लड़की बनकर भारत में सेना, पुलिस महकमे या फिर किसी और डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारी या फिर कर्मचारियों से दोस्ती कर सकती है और उन्हें प्यार के जाल में फंसाकर देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल कर सकती है
