शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान का जबसे पहला पोस्टर आउट हुआ था तब से ही इस फिल्म को लेकर यूजर्स में एक्साइटमेंट बनी हुई है। जवान के प्रीव्यू के बाद हर कोई बस यही जानना चाहता था कि शाह रुख खान के बॉल्ड लुक में जो टैटू बना हुआ है उस पर क्या लिखा हुआ है। जिसका खुलासा अब हो गया है।
‘शाह रुख खान के टैटू में लिखें हैं दिल छू लेने वाले शब्दएटली की फिल्म में अलग-अलग लुक में नजर आए शाह रुख खान7 सितंबर 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी जवाननई दिल्ली, जेएनएन। Jawan Shah Rukh Khan Tattoo: पठान के बाद शाह रुख खान की आगामी फिल्म ‘जवान’ को लेकर काफी चर्चा है। कई पोस्टर रिलीज के बाद मेकर्स ने जवान का प्रीव्यू रिलीज किया था। इस छोटे प्रीव्यू में शाह रुख खान का अलग-अलग अंदाज देखकर फैंस भी उत्साहित हो गए थे।
हालांकि, उनके जिस लुक की सबसे ज्यादा चर्चा थी वो था बॉल्ड लुक।इस लुक में शाह रुख खान फैंस के दिलों पर छा गए। इस प्रीव्यू में एक और चीज थी जिसके बारे में जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक थे और वह था शाह रुख खान का टैटू, जो उनके बॉल्ड लुक में झलक रहा था। उस टैटू में क्या लिखा था, ये जानने की बेचैनी फैंस के मन में काफी समय से है। अब इसकी पहेली भी सुलझ चुकी है
।शाह रुख खान के टैटू में लिखे हैं ये शब्दजवान के प्रीव्यू को देखने के बाद से ही फैंस किंग खान के बॉल्ड लुक में टैटू की मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। अब हाल ही फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजय बालन ने शाह रुख खान के टैटू की दो फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है। पहला किंग खान का फिल्म से बॉल्ड लुक है और दूसरी उस लुक की क्लोज पिक्चर है।उन्होंने इस पोस्ट में ये दावा किया है कि शाह रुख खान के इस टैटू में ‘मां जगत जननी’ लिखा हुआ है। टीजर रिलीज के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि इस फिल्म की कुछ हद तक कहानी इस टैटू से भी जुड़ी हुई है।
हालांकि, शाह रुख खान के टैटू और फिल्म का कनेक्शन कैसे आपस में जुड़ता है, ये तो मूवी के थिएटर में रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।एटली और शाह रुख खान ने पहली बार किया साथ कमआपको बता दें कि साउथ के सुपरस्टार डायरेक्टर एटली की बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान के साथ ये पहली फिल्म है। इस फिल्म में किंग खान के साथ नयनतारा की जोड़ी पहली बार नजर आने वाली है।
इसी के साथ वह फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रख रही हैं।इस फिल्म में उनके अलावा विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, गिरिजा ओक, प्रियामणि, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर सहित कई सितारे अहम भूमिका में नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण शाह रुख खान की इस फिल्म में कैमियो कर रही हैं।
Post Views: 0