इंतजार खत्म हुआ और एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी हो गया है. जय शाह ने बुधवार को टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इसके अनुसार, 30 अगस्त से एशिया कप 2023 की शुरुआत होने वाली है. वहीं भारत vs पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला सबसे अहम मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. आइए आपको बताते हैं, कब कहां और किन टीमों के बीच मुकाबले होंगे..हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा Asia Cup 2023एशिया कप 2023 को हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) के हिसाब से ही खेला जाएगा.
ऐसे में टूर्नामेंट के 4 मुकाबलों की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, तो वहीं बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में यानि 50 ओवर का होगा, जो फैंस के लिए अच्छी खबर है. 30 अगस्त को पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. 2 सितंबर को होगा IND vs PAK मैचअपनी तमाम कोशिशों और बयानों के बाद भी PCB भारतीय टीम को पाकिस्तान में बुलाने के लिए BCCI को राजी नहीं कर सका.
ऐसे में अगर ये दोनों टीमें टॉप-4 में पहुंचती हैं, तो इन दोनों के बीच एक और हाईवोल्टेज मैच सेमीफाइनल में भी खेला जा सकता है.
यहां देखें पूरा शेड्यूल30 अगस्त: पाकिस्तान बनाम नेपाल31 अगस्त: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका02 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान03 सितंबर: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान04 सितंबर: भारत बनाम नेपाल05 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तानसुपर 4 स्टेज का शेड्यूल06 सितंबर: A1 बनाम B209 सितंबर: B1 बनाम B210 सितंबर: A1 बनाम A212 सितंबर: A2 बनाम B114 सितंबर: A1 बनाम B115 सितंबर: A2 बनाम B217 सितंबर: फाइनल
