बरेली
उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर आयुक्त निधि गुप्ता का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह खुद फावड़ा उठाकर नाली की सफाई में जुट गईं. इस दौरान वह सफाई नायक को डांट भी लगा रही हैं और उन्हें यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि वह ये न समझें की नगर आयुक्त फावड़ा नहीं चला सकती. इसके बाद उन्होंने नाली की सफाई की और नाली में पड़ा कचरा निकालकर बाहर किया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सावन में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए बार-बार निर्देश दिए गए, लेकिन इनका पालन नहीं हो रहा है। इसकी जमीनी हकीकत देखने के लिए सोमवार को नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स सुरेश शर्मा पहुंचीं।
