मुंबई : ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर के अंदर इस बार पूजा भट्ट भी नजर आईं। शुरू से ही सबसे स्ट्रॉन्ट कंटेस्टेंट रहीं पूजा भट्ट को लेकर खबर है कि वह फिलहाल घर से बाहर हो गई हैं। घर के अंदर चाहे किसी मुद्दे पर बहस हो या फिर किसी दो कंटेस्टेंट्स के बीच का पंगा, पूजा भट्ट ऐसी सदस्य थीं जिन्होंने हर मुश्किल को बखूबी संभाला।
इस वक्त घर के अंदर के सदस्यों से लेकर दर्शकों के लिए भी ये खबर किसी शॉक से कम नहीं। टेलिचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि पूजा भट्ट मेडिकल रीजन की वजह से इस वक्त शो से बाहर निकली हैं। पूजा के घर से बाहर जाने से सबसे अधिक धक्का बेबिका को लगा है। दरअसल हमेशा घर के अंदर तूफान खड़ी करने वाली बेबिका को शांत करने के पीछे पूजा ही रही हैं, जो हर वक्त उनके लिए गाइडिंग फोर्स बनकर खड़ी रहा करती हैं।
बता दें कि पूजा के बाहर निकलने के साथ ही इस बात को लेकर भी चर्चा है कि मेडिकल टेस्ट के बाद वो घर के अंदर वापसी कर लेंगी। अब देखना ये ही क्या सच में शो में पूजा की फिर से एंट्री होती है या फिर अब वो इस शो से हमेशा के लिए बाहर हो चुकी हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी पूजा भट्ट के इविक्शन को कन्फर्म नहीं किया गया है।