मुजफ्फरनगर। जिले के थाना नई मंडी क्षेत्र के मखियाली के स्थित बजरंग ऐलम केमिकल फैक्ट्री में गुरूवार को बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। बता दें कि मखियाली गांव के पास बजरंग ऐलम केमिकल फैक्ट्री में बायलर फटने से मजदूर अली नवाज 42 वर्ष निवासी ग्राम कसौली व सैदा हसन 55 वर्ष निवासी ग्राम चंदौसी की मौत हो गई।
वहीं जयपाल 60 वर्ष निवासी ग्राम कसौली गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों का कहना है कि केमिकल की चपेट में आकर जयपाल झुलस गया है, उसकी हालत गंभीर है।
मुजफ्फरनगर की इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
