लखनऊ:/ अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहन वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद की घर वापसी हो सकती है. मतलब सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस बात के संकेत खुद उनकी बेटी और बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने दिए हैं. बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने अपने पिता को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
अगर पार्टी निर्देश दे तो उन्हें वापिस लाने की कोशिश करूंगी, मेरी वजह से पिता को कटाक्ष सुनने पड़ते हैं और पिता की वजह से मुझे सुनने पड़ते हैं. हमारे बीच दूरी क्यों हो” इसके साथ ही रामचरितमानस विवाद पर भी बीजेपी सांसद संघमित्र मौर्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सही बात है कि किसी की भी आस्था को ठेस पहुंचाने का काम नहीं करना चाहिए.