जबलपुर। नागपुर की BJP नेत्री सना खान की गुमशुदगी के मामले में गोराबाजार थाना पुलिस के हाथ 5 दिन बाद भी खाली हैं। हालाकि पुलिस ने संदेही अमित साहू के ढाबे के कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। अमित साहू और सना खान के संबंध में पूछताछ की जा रही है। अमित साहू कटंगी रोड स्थित झगरा गांव का रहने वाला है जो कि बेलखाडू में आशीर्वाद ढाबे का संचालन करता है।
सना खान के परिजनों ने सना खान की हत्या करने का अरोप लगाया है। बीते 1 अगस्त को सना खान अमित साहू से मिलने नागपुर से आई थी। बता दें कि सना खान नागपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की महामंत्री है।
