नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) मैदान से बाहर चल रहे हैं। शिखर ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। बीसीसीआई के द्वारा इस खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। एशियन गेम्स के बाद धवन को वेस्टइंडिज के खिलाफ भी नहीं चुना गया। वहीं धवन अपना खाली समय दोस्तों के साथ बिता रहे हैं।
उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह विदेशी लड़की के साथ लाइव परफॉर्म का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं।विदेशी लड़की के साथ आए नज़रShikhar Dhawan Caught with Girlfriend भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के बीच अनबन चल रही है। दोनों लंबे समय एक दूसरे रे अगल रहे रहे हैं। आयशा ने शिखर धवन से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगा रखी है।
इन दिनों धवन अकेले जीवन बिता रहे हैं। शिखर सोशल मीडिया पर काफी एंक्टिव रहते हैं। जहां उनकी मजेदाक रिल्स देखने को मिलती रहती है। वही सोशल मीडिया पर धवन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके ऑल ब्रादर नामक यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है। जिसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”अच्छा संगीत, अच्छे दोस्त, अच्छी वाइब, किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सिकंदर शिखर धवन”।
15 अक्टूबर दोनों टीम भिड़ने वाले थे मैदान मेंशिखर धवन का पत्नी के साथ चल रहा तलाक का केशShikhar Dhawan Caught with Girlfriend शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherji) के बीच तलाक चल रहा है। दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे के साथ नहीं रह रहे हैं। इसके अलावा धवन अपने बेटे तीन साल से नहीं मिले हैं। बीच में धवन ने कोर्ट से गुहार भी लगाई थी कि उन्हें उनके बच्चे से मिलने की अनुमती दी जाए। बता दें कि इस कपल की मुलाकात साल 2009 में हुई थी, जिसके बाद साल 2012 में दोनों शादी रचा ली।
