lस्कूल सफाई कर्मचारी 13 वर्षों से स्कूलों में सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 तक साफ सफाई का काम करते हैं lदोपहर 12:00 के बाद दूसरा कोई काम नहीं मिल पाने के कारण दिनभर की मजदूरी से वंचित रह जाते हैं lइस महंगाई भरे दौर में 2000 से ₹2500 प्रतिमाह मानदेय में परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पाते हैं कर्ज की सहारे जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर रहते हैं ।
संघ के द्वारा 8 घंटे काम लेकर कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान किये जाने को लेकर सरकार को अनेकों बार धरना,हड़ताल, रैली के माध्यम सेज्ञापन सौंप चुके हैं ।2018 के विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी के द्वारा संघ की मांगों को पूरा करने के लिए लिखित और मौखिक रूप से आश्वासन दिया था ।जो कि आज पर्यंत तक संघ की मांग- पूर्ण कालीन कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान नहीं किया गया है l
सरकार के द्वारा अनुदान के रूप में जुलाई 2022 में ₹300 तथा 15 अगस्त 2023 को ₹500 प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा किया है lसंगठन ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए धन्यवाद कहां है ।
परंतु संगठन की मांग 8 घंटे स्कूलों में कार्य लेकर कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान की मांगों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा ।भूपेश है तो भरोसा है । प्रदीप वर्मा मीडिया प्रभारी स्कूल सफाई कर्मचारी संघ
