स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैसरगंज लोक सभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने नंदनी नगर शैक्षिक संस्थान से तिरंगा यात्रा निकाली. अपने पैतृक आवास विष्णोहरपुर से नवाबगंज के नंदिनी नगर तक सांसद ने तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को संदेश दिया. इस दौरान तिरंगा यात्रा में देश भक्ति और भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए. .
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने मंच से बोलते हुए खुद की तुलना मुगल बादशाह शाहजहां से कर डाली. उन्होंने कहा कि इस संसार में दो ही प्रेमी पैदा हुए. एक शाहजहां और दूसरा बृजभूषण सिंह है. इसके साथ ही सांसद ने कहा कि शाहजहां ने ताजमहल बनवाया था और हमने नंदिनी नगर बनवा दिया.बृजभूषण ने इसलिए बयान का किया जिक्रदरअसल, सांसद मंच से इस बात का जिक्र कर रहे थे कि नंदिनी नगर नाम कहां से आया.
तो उन्होंने ने बताया कि कुछ लोगों ने कहा कि नंदिनी बृजभूषण की माता का नाम है. कुछ लोगों ने कहा कि यह उनकी बेटी का नाम है. तो कुछ लोगों ने प्रेमिका का नाम बता दिया. इसी पर सांसद ने खुद की तुलना मुगल बादशाह शाहजहां से की. उन्होंने कहा की शाहजहां ने प्रेमिका की याद में ताजमहल बनवाया था. बृजभूषण ने नंदिनी नगर बसा दिया.देश के बंटवारे के लिए नेहरू जिम्मेदारअपने भाषण में बीजेपी सांसद ने जवाहर लाल नेहरू को देश के बंटवारे का जिम्मेदार बताया.
उन्होंने कहा की गलत नीतियों के चलते देश का बंटवारा हो गया. जब भारत से पाकिस्तान का युद्ध हुआ तो जीता हुआ इलाका नेहरू ने वापस दे दिया. विदेशी सुरक्षा सलाहकार के कहने पर सेना को वापस बुला लिया और जीती हुई जमीन भी मुफ्त में वापस कर दी. इसके साथ ही मंच से बृजभूषण ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जमकर तारीफ की.
